------मास के शुरू में "गुरु "वक्री हो जाने से मीडिया संचार क्षेत्र {एन .डी .टी .वी ,स्टार न्यूज ,जी आई .बी .एन }फ़िल्म प्रोडक्शन ,फ़िल्म प्रेसेंटेशन आदि करने वाली कम्पनीयों के शेयर्स -महिंद्र एण्ड महिन्द्रा ,टी .वी .एस .मोटर्स ,टोयोटा , हुंडई ,शेवरलें इन शेयरों में काफी उतार -चढाव के बाद अंत में तेजी आयेगी ।बैंकिंग कम्पनियों में विशेषकर यूनियन बैंक ,विजया बैंक ,एस .बी .आई के शेयरों में बिकवाली दबाव आने की उम्मीद है ये शेयर गिरेंगें किन्तु इन शेयरों को स्टाक करने से विशेष लाभ की आशा करनी चाहिए ।ये समय -2से 10तक रहेगा ।दिनांक -12 को अनुराधा नक्षत्र का मंगल बाज़ार में हलकी गिरावट करेगा ।नगद वाले शेयरों में स्पष्ट रूप से इस दिन शेयर ब्रोकर बिकवाली का दबाव बनायेंगें परन्तु हल्के धैर्य से निर्णय लेना चाहिए ।लिए हुए शेयरों को रोककर चलना चाहिए ।बैंक फार्मा ,चिप कम्पनिया ,मिड कैप ,आटो स्टील पॉवर ,मेडिसिन से जुडी कम्पनियों के बाज़ार में अच्छी तेजी का रुख दिख सकता है ।--दिनांक -16-की तुला संक्रांति म्युचअल फंड ,बैंक कम्पनियां ,इंजीयरिंग ,टेक्सटाइल ,सीमेंट ,खाद्यान्न सामग्री बनाने वाली कम्पनियों आदि में तेजी लाएगी ।मास के अंत में रिलायंस ,बीमा कम्पनियां ,इंटरनेट से जुडी कम्पनियां ,डाटा इन्फोसिस ,सिफी आदि में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी ।
-------नोट --अक्टूबर में निवेश हेतु -प्रमुख शेयर्स ---एस .बी .आई ,भारती एयरटेल ,हिंडाल्को ,डा .लैब ,अरविन्द मिल्स ,कोलगेट ,रिलायंस ,आल ग्रुप शेयर्स ।।
------------दोस्तों शेयर मार्केट का लाभ आकस्मिक और भाग्य से जुड़ा होता है ---अतः सोच समझकर ,अपनी परिस्थिति के अनुकूल शेयर मार्केट की राह पर चलें ------हमारी अल्प बुद्धि है किन्तु ज्योतिष सत्य है --अतः बहुत ही धैर्य की आवश्यकता होती है शेयर मार्केट में --किन्तु भाग्य में है तो लाभ अवश्य मिलेगा --भाग्य में नहीं है तो आकर भी धन चला जायेगा ।
निवेदक -पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री {मेरठ -उत्तर प्रदेश }
-------नोट --अक्टूबर में निवेश हेतु -प्रमुख शेयर्स ---एस .बी .आई ,भारती एयरटेल ,हिंडाल्को ,डा .लैब ,अरविन्द मिल्स ,कोलगेट ,रिलायंस ,आल ग्रुप शेयर्स ।।
------------दोस्तों शेयर मार्केट का लाभ आकस्मिक और भाग्य से जुड़ा होता है ---अतः सोच समझकर ,अपनी परिस्थिति के अनुकूल शेयर मार्केट की राह पर चलें ------हमारी अल्प बुद्धि है किन्तु ज्योतिष सत्य है --अतः बहुत ही धैर्य की आवश्यकता होती है शेयर मार्केट में --किन्तु भाग्य में है तो लाभ अवश्य मिलेगा --भाग्य में नहीं है तो आकर भी धन चला जायेगा ।
निवेदक -पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री {मेरठ -उत्तर प्रदेश }
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें