"तुला राशि में हों शनि ? कुछ बनते धनी,कुछ होते सही ,किन्तु कुछ रह जाते हैं वहीँ ?"
-जितने भी ग्रह हैं ,उनमें शनि की गति सबसे धीमी है ,इसलिए द्वादश भाव को पूरा करने में ३० वर्ष का समय लगता है | एक राशि में ढाई वर्ष रहते हैं ,जहाँ होते हैं वहां से एक राशि आगे एवं एक राशि पीछे वालों को अपनी परिधि में समां लेते हैं ,तभी हम शनि की साढ़े साती से भयभीत रहते हैं |एक बार पुनः शनि राशि परिवर्तन किये हैं तो -निश्चित ही कुछ मुक्त होंगें ,कुछ समय की प्रतीक्षा करेंगें ,तो कुछ लोग शनि के घेरे में आ जायेंगें ||
अस्तु --मेष एवं तुला राशि के जातक -शनि एवं गुरु की दृष्टि के कारण-द्वन्द की स्थिति में रहेंगें जब तक गुरु अपनी राशि को परिवर्तन नहीं करते -इसलिए चन्द्र ग्रहण का मेष से अत्यधिक तुला राशि के जातकों संघर्ष करने पड़ेंगें |--निदान -शांत स्वाभाव बनायें,घर में क्लेश न करें ,देर होगी किन्तु काम बनेगें ,शिव या गुरु की कृपा के पात्र बनें ,गाय को गुड खिलाएं,केशर युक्त खीर भूदेव को खिलाएं ,राहत एवं लक्ष की पूर्ति ३ माह के अन्दर होगी ||
धनु , एवं कर्क राशि वालों के लिए शनि दृष्टि के कारण -आय, सम्पति ,वाहन,माता से कुछ जूझना पड़ सकता है ,अर्थात इन तमाम क्षेत्रों में दिक्कतें आ सकती हैं -निदान -अपने इष्ट की आराधना ,शनि के व्रत एवं कुत्ते के शावकों को शनिवार को दूध पिलाने से ७शनिवार के अन्दर तमाम दिक्कतों के समाधान हो सकते हैं ||
वृष,वृश्चिक के जातक -अपनों से कष्ट पायेंगें ,संघर्षों से गुजरेंगें ,धन एवं मन से ,तन एवं जन-जन से पीड़ित रहेंगें --निदान -सोम या शुक्रवार को -दूध या तो पिलायें भूदेव के बालकों को या -दूध और-चीनी दान करें ||
मिथुन एवं सिंह राशि के जातकों के लिए-बहुत ही उत्तम रहेगा,शिक्षा ,सफलता ,आय ,के लाभ के योग बनते रहेंगें -अपने समस्त लाभ प्राप्ति के लिए -रविवार के व्रत ,सुदर कांड के पाठ या पशुओं को चारा खिलाना -बुधवार को श्रेयस्कर रहेंगें ||
----कन्या एवं कुम्भ -राशि वालों के लिए -देर जरुर होगी किन्तु सफलता जरुर मिलेगी -चाहे कोई भी क्षेत्र क्यों न हों ,भाई बंधुओं ,धन,स्वास्थ तथा उग्र न बनें -स्थिरता ही सफलता की प्रतिक होगी |-निदान -मत्स्य को जिमायें{मछलियों को खिलाएं } गणपति जी की आराधना या दूर्वा से पूजन उत्तम रहेगा ||
--मकर एवं मीन -राशि के जातक -कर्मक्षेत्र ,दाम्पत्य सुख ,शिक्षा एवं संतान ,चोट एवं अन्गिभय के प्रति सजग रहें | संघर्ष से सफलता मिलेगी |-निदान -देवी की उपासना ,सात्विक भोजन -गोदान,स्वर्ण दान,कन्यादान या फिर किसी भी देव कार्ज में सम्मिलित होकर अनहोनी से बच सकते हैं ||
जन्म नक्षत्र के आधार पर स्थिर कार्यों के विचार करें ,तत्काल के कार्यों के लिए प्रचलित नाम के नक्षत्रों के आधार पर कार्ज करें ,या फलित जानें ||
भवदीय निवेदक -ज्योतिष सेवा सदन"झा शास्त्री मेरठ -उत्तर प्रदेश |
ज्योतिष -निःशुल्क सेवा -१८-११-२०११से १०-१२-२०११ तक उपलब्ध नहीं रहेगी |
किन्तु -लोकाचार या कुशल क्षेम के लिए स्वागत सूत्र उपलब्ध रहेगें -09897701636
-जितने भी ग्रह हैं ,उनमें शनि की गति सबसे धीमी है ,इसलिए द्वादश भाव को पूरा करने में ३० वर्ष का समय लगता है | एक राशि में ढाई वर्ष रहते हैं ,जहाँ होते हैं वहां से एक राशि आगे एवं एक राशि पीछे वालों को अपनी परिधि में समां लेते हैं ,तभी हम शनि की साढ़े साती से भयभीत रहते हैं |एक बार पुनः शनि राशि परिवर्तन किये हैं तो -निश्चित ही कुछ मुक्त होंगें ,कुछ समय की प्रतीक्षा करेंगें ,तो कुछ लोग शनि के घेरे में आ जायेंगें ||
अस्तु --मेष एवं तुला राशि के जातक -शनि एवं गुरु की दृष्टि के कारण-द्वन्द की स्थिति में रहेंगें जब तक गुरु अपनी राशि को परिवर्तन नहीं करते -इसलिए चन्द्र ग्रहण का मेष से अत्यधिक तुला राशि के जातकों संघर्ष करने पड़ेंगें |--निदान -शांत स्वाभाव बनायें,घर में क्लेश न करें ,देर होगी किन्तु काम बनेगें ,शिव या गुरु की कृपा के पात्र बनें ,गाय को गुड खिलाएं,केशर युक्त खीर भूदेव को खिलाएं ,राहत एवं लक्ष की पूर्ति ३ माह के अन्दर होगी ||
धनु , एवं कर्क राशि वालों के लिए शनि दृष्टि के कारण -आय, सम्पति ,वाहन,माता से कुछ जूझना पड़ सकता है ,अर्थात इन तमाम क्षेत्रों में दिक्कतें आ सकती हैं -निदान -अपने इष्ट की आराधना ,शनि के व्रत एवं कुत्ते के शावकों को शनिवार को दूध पिलाने से ७शनिवार के अन्दर तमाम दिक्कतों के समाधान हो सकते हैं ||
वृष,वृश्चिक के जातक -अपनों से कष्ट पायेंगें ,संघर्षों से गुजरेंगें ,धन एवं मन से ,तन एवं जन-जन से पीड़ित रहेंगें --निदान -सोम या शुक्रवार को -दूध या तो पिलायें भूदेव के बालकों को या -दूध और-चीनी दान करें ||
मिथुन एवं सिंह राशि के जातकों के लिए-बहुत ही उत्तम रहेगा,शिक्षा ,सफलता ,आय ,के लाभ के योग बनते रहेंगें -अपने समस्त लाभ प्राप्ति के लिए -रविवार के व्रत ,सुदर कांड के पाठ या पशुओं को चारा खिलाना -बुधवार को श्रेयस्कर रहेंगें ||
----कन्या एवं कुम्भ -राशि वालों के लिए -देर जरुर होगी किन्तु सफलता जरुर मिलेगी -चाहे कोई भी क्षेत्र क्यों न हों ,भाई बंधुओं ,धन,स्वास्थ तथा उग्र न बनें -स्थिरता ही सफलता की प्रतिक होगी |-निदान -मत्स्य को जिमायें{मछलियों को खिलाएं } गणपति जी की आराधना या दूर्वा से पूजन उत्तम रहेगा ||
--मकर एवं मीन -राशि के जातक -कर्मक्षेत्र ,दाम्पत्य सुख ,शिक्षा एवं संतान ,चोट एवं अन्गिभय के प्रति सजग रहें | संघर्ष से सफलता मिलेगी |-निदान -देवी की उपासना ,सात्विक भोजन -गोदान,स्वर्ण दान,कन्यादान या फिर किसी भी देव कार्ज में सम्मिलित होकर अनहोनी से बच सकते हैं ||
जन्म नक्षत्र के आधार पर स्थिर कार्यों के विचार करें ,तत्काल के कार्यों के लिए प्रचलित नाम के नक्षत्रों के आधार पर कार्ज करें ,या फलित जानें ||
भवदीय निवेदक -ज्योतिष सेवा सदन"झा शास्त्री मेरठ -उत्तर प्रदेश |
ज्योतिष -निःशुल्क सेवा -१८-११-२०११से १०-१२-२०११ तक उपलब्ध नहीं रहेगी |
किन्तु -लोकाचार या कुशल क्षेम के लिए स्वागत सूत्र उपलब्ध रहेगें -09897701636
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें