2012 में कन्या के शनि {पैर }से आपको -क्या -क्या मिलेगा?"
सभी ग्रहों में -"शनि " किसी भीराशि में अत्यधिक समय व्यतीत करते हैं । स्थूलता की प्रतीक भी होता है-शनि । किन्तु देखने में रमणीय परन्तु -न्यायाधीश होने से लोगों को अत्यधिक पीड़ा भी सहनी पड़ती है । 2012 में शनि -आपकी राशि या आपके ऊपर कितनी दया करने वाले हैं --संक्षिप्त में एक नजर ---।
{1}---मेष -सिंह -धनु राशि वालों को लौह्पाद से शनि का आगमन संघर्ष पूर्ण होगा ।---अर्थात ---आजीविका के लिए -श्रम -संघर्ष ,पारिवारिक तनाव ,परिश्रम से ही स्थितियां अनुकूल हो सकती है ।।
{2}--वृष -तुला -मीन राशि वालों के लिए स्वर्णपाद से शनि का आगमन कुछ कष्टप्रद रहेगा ।--अर्थात ----यश -प्रतिष्ठा में कमी प्रियजन या पारिवारिक जन का विछोह ,धर्म के प्रति अनास्था उपजेगी ।।
{3}---कर्क -वृश्चिक - कुम्भ -राशिवालों के लिए रजत्पाद से शनि का आगमन किसी नए कार्ज़ का शुभारम्भ आजीविका के साधनों में वृद्धि पारिवारिक सुख -शांति,जन संपर्क बढेगा ।।
---नोट शनि --अपनी -अपनी राशि के अनुसार फलित का आकलन करें ?
भवदीय -पंडित कन्हैयालाल झा शास्त्री { मेरठ - उत्तर प्रदेश}
निःशुल्क ज्योतिष सेवा - रात्रि 8से 9 --सभी मित्रों के लिए संपर्क सूत्र द्वारा उपलब्ध रहती है --09897701636,09358885616-----"ज्योतिष सेवा " सुविधा के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क नहीं देने पड़ते हैं--अर्थात साधारण एवं सरल सेवा जनहित के लिए है ।----सर्वे भवन्तु सुखिनः ---आपकी प्रसन्नता ही सेवा का अभिप्राय है । किन्तु यह सेवा निःशुल्क एकबार ही सभी मित्रों को मिल पाती है ।---दुबारा सेवा के लिए 500 रूपये अदा करने पड़ते हैं -किन्तु यह आजीवन शुल्क है । आप चाहें जितनी बार ज्योतिष सेवा लेना चाहें निःशुल्क मिलती रहेगी ।।
प्रबंधक -ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री " मेरठ ।
9897701636,9358885616
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें