मास के प्रारंभ में "धनु "का शुक्र बाजार में प्रभावी होगा-अतः बाजार में विशेष घटा -बढ़ी होगी ।-10/01/2013को शुक्र ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेगा इसलिए इस समय एक हल्का सा मंदी का लहरा आयेगा किन्तु वह स्थाई नहीं होगा ।बाजार में पूर्व स्थित तेजी का रुख बरकरार रहेगा ।इस दौरान -रिलायंस ,टिस्को ,एस .बी .आई .,सत्यम आदि के शेयर के भाव बढे रहेंगें ।-14/01/2013-को सूर्यदेव की मकर की संक्रांति सोमवासरिय पड़ेगी जिस कारण शेयर बाजार एकदम से बैठ जायेगा ।अर्थात सभी शेयरों के भाव एकाएक गिरते चले जायेंगें ।अतः जो पहले तेजी के सौदे करके आये हैं उन्हें -15/01/2013-के पूर्व काटकर मंदी में आ जाये तभी बेहतर होगा ।-25/01/2013-को मगल का प्रवेश धनिष्ठा नक्षत्र में हो रहा है -अतः यहाँ से मंदी का दौर धीरे -धीरे कम होगा और बाजार सुधरना शुरू होगा ।।
-------इस महीने में बाजार की गति ऊँचे और नीचे दोनों भावों में अच्छी देखने को मिलेगी ।मास के अंत में मकर का शुक्र प्रभावी रहेगा जिसके फलस्वरूप बाजार -25/01/से लेकर 31/01/2013 तक मामूली घटा -बढ़ी के दौर से गुजरेगा ।इसके बाद पुनः एकबार तेजी आयेगी जो बनी रहेगी ।अधिकांश शेयरों में घटा -बढ़ी पुरे माह चलती रहेगी ।ओद्योगिक कम्पनियों के शेयर्स में विशेष उछाल आएगा ,इस समय आप तेजी का लाभ उठा सकते हैं ।वहीँ सेंसेक्स में हल्का उछाल दिखेगा ।रिलायंस के सभी शेयर्स ,विप्रो ,एसर ,बिरला ,सनलाइफ ,सत्यम ,कंप्यूटर ,आदि में विशेष तेजी आने की उम्मीद हैं ।
--नोट ---जनवरी में निवेस हेतु मुख्य शेयर्स --मिडकैप ,एन .टी .पी .सी .,आर पावर ,नेसलें ,ऑयल इण्डिया ,आई .सी .आई बैंक ,एडलैब्स ,स्माल कैप-----इत्यादि --!!
भवदीय ---ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -भारत }
पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री " आपकी सहायता हेतु --सूत्र --09897701636+09358885616----!!
-------इस महीने में बाजार की गति ऊँचे और नीचे दोनों भावों में अच्छी देखने को मिलेगी ।मास के अंत में मकर का शुक्र प्रभावी रहेगा जिसके फलस्वरूप बाजार -25/01/से लेकर 31/01/2013 तक मामूली घटा -बढ़ी के दौर से गुजरेगा ।इसके बाद पुनः एकबार तेजी आयेगी जो बनी रहेगी ।अधिकांश शेयरों में घटा -बढ़ी पुरे माह चलती रहेगी ।ओद्योगिक कम्पनियों के शेयर्स में विशेष उछाल आएगा ,इस समय आप तेजी का लाभ उठा सकते हैं ।वहीँ सेंसेक्स में हल्का उछाल दिखेगा ।रिलायंस के सभी शेयर्स ,विप्रो ,एसर ,बिरला ,सनलाइफ ,सत्यम ,कंप्यूटर ,आदि में विशेष तेजी आने की उम्मीद हैं ।
--नोट ---जनवरी में निवेस हेतु मुख्य शेयर्स --मिडकैप ,एन .टी .पी .सी .,आर पावर ,नेसलें ,ऑयल इण्डिया ,आई .सी .आई बैंक ,एडलैब्स ,स्माल कैप-----इत्यादि --!!
भवदीय ---ज्योतिष सेवा सदन {मेरठ -भारत }
पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री " आपकी सहायता हेतु --सूत्र --09897701636+09358885616----!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें