ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

निःशुल्क ज्योतिष सेवा ऑनलाइन रात्रि ८ से९ जीमेल पर [पर्तिदिन ]

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2012

ज्योतिष सेवा सदन: "समाजवादी पार्टी -मंजिल के करीब होगी ?"

ज्योतिष सेवा सदन: "समाजवादी पार्टी -मंजिल के करीब होगी ?": "समाजवादी पार्टी -मंजिल के करीब होगी ?" समाजवादी पार्टी के -सुप्रीमो श्री मुलायम सिंह यादव जी की राशि के अनुसार संवत २०६८ अर्थात -२०११...

"समाजवादी पार्टी -मंजिल के करीब होगी ?"

"समाजवादी पार्टी -मंजिल के करीब होगी ?"
 समाजवादी पार्टी के -सुप्रीमो श्री मुलायम सिंह यादव जी की राशि के अनुसार संवत २०६८ अर्थात -२०११+२०१२ में ग्रहचाल  मध्यम फल दायक रहेगी । कन्यागत " शनि "१५-११-२०११तक बाधक था तरक्की के क्षेत्र में किन्तु अब "शनि पार्टी की राशि से आठवें भाव में चलेगा ,जो समझोंते के तहत चलना ही पार्टी के बड़े नेताओं के लिए फायदे में रहेगा । पार्टी में जो विखंडन हुआ वो शनिदेव की कृपा से हुआ ।अब श्री मुलायम सिंह यादव जी सभी को साथ लेकर चलें तो मंजिल करीब होगी ,क्योंकि भाग्य साथ देगा ?"
भवदीय ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ }
निःशुल्क ज्योतिष सेवा रात्रि ८ से९ सभी मित्रों को एकबार अवश्य मिलेगी ।
   सम्पर्कसूत्र -09897701636 ,09358885616 ,

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012

ज्योतिष सेवा सदन: "भारतीय जनता पार्टी-प्रगति पथ पर रहेगी ?"

ज्योतिष सेवा सदन: "भारतीय जनता पार्टी-प्रगति पथ पर रहेगी ?": "भारतीय जनता पार्टी-प्रगति पथ पर रहेगी ?" भारतीय जनता पार्टी -की धनु राशि है । संवत २०६८ अर्थात २०११+२०१२ में धनु का स्वामी "गुरु "आधे ...

"भारतीय जनता पार्टी-प्रगति पथ पर रहेगी ?"

"भारतीय जनता पार्टी-प्रगति पथ पर रहेगी ?" 
भारतीय जनता पार्टी -की धनु राशि है । संवत २०६८ अर्थात २०११+२०१२ में धनु का स्वामी "गुरु "आधे से ज्यादा समय तक "शनि" के प्रभाव में रहेंगें ,जिसके फलस्वरूप प्रमुख दल में विघटन होगा । अंतर कलह जारी रहेगी ।।
   किन्तु -आकाशीय कौंसिल {विश्वपरिसद के चुनाव } में गुरु को मंत्री पद मिला हुआ है -सो यह अपने अधीन -भारतीय जनता पार्टी में उन्नति तो करायेगा ही ।।
८ मई से १५ नवंबर २०११ तक की अवधि में जहाँ कहीं भी चुनाव हुए -उसमें भारतीय जनता पार्टी को विशेष सफलता के योग थे । उच्चपद के नेताओं को विशेष सूझबुझ से काम करना पड़ेगा । विघटनकारी असमाजिक तत्वों से सावधान भी रहना पड़ेगा ।हिंदुत्व के कार्ड का लाभ मिलेगा ।दूसरी पार्टियों का अन्धानुकरण उत्तम नहीं रहेगा ।विशेष सफलता के योग हैं ।।
  प्रभावी -राजनेता -श्री लाल कृष्ण आडवानी जी ,पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटलबिहारी जी के स्वास्थ- के बारे में उत्तम नहीं रहेगा । अनेक तरह की राजनैतिक सामाजिक उलझने  देखने को मिलेंगीं ।पुनः फेर बदल होगा ।नेत्रित्व को सही दिशा मिलने का सही समय आ चूका है ।प्रजातंत्र में विपक्षी दल का सशक्त होना आवश्यक है ।।
इस वर्ष -भारतीय जनता पार्टी -का प्रखर रूप उभरकर सामने आएगा । पार्टी के उत्थान में श्री राजनाथ सिंह ,श्री अरुण जेटली,श्री मति सुषमास्वराज एवं श्री नितिनगडकर ,श्री नरेन्द्र मोदी जी  अहम् भूमिका निभायेंगें ।।
  दक्षिण - भारत का कोई - नेता राष्ट्रिय स्तर की राजनीती में प्रमुख भूमिका निभायेंगें । देश के दक्षिण संभागों  में अच्छा विकास होगा ।।
भवदीय -ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री " {मेरठ }
निःशुल्क ज्योतिष सेवा केवल रात्रि  ८ से 9 में एकबार  सभी  मित्रों  को मिलेगी  ।
     सूत्र  -09897701636,09358885616

बुधवार, 1 फ़रवरी 2012

कांग्रेस महासचिव -श्री राहुल गाँधी जी -प्रधान मंत्रीं बनेंगें ?"

कांग्रेस महासचिव -श्री राहुल गाँधी जी -प्रधान मंत्रीं बनेंगें ?"
श्री राहुल गाँधी जी के लिए संवत -२०६८+२०६९ अर्थात सन -२०११ एवं २०१२ की ग्रहचाल  बहुत ही अनुकूल रहेगी ।इनकी लोकप्रियता उत्तरोत्तर बढती जाएगी ।ज्योतिष के आंकलन के अनुसार -श्री राहुल गाँधी को अग्रिम प्रधान मंत्री  कह दिया जाय तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी ।दिनांक -१५ जून १९७०को प्रातः ५/५पर दिल्ली में जन्मे नवोदित राजनेता की कुंडली में भाग्यवश कर्म कर्ता शनि व्यय भाव में नीच होकर बैठा  है। उधर लाभेश गुरु  से पूर्ण दृष्टि सम्बन्ध बना हुआ है । जो २०११ के उपरांत एक दूसरे के सम्मुख भ्रमण करने लगेंगें । अर्थात -१६ मई २०१२ तक यह योग प्रभावशाली रहेगा ।।
इनकी कुछ विशेषता{१} -चंद्रमा नीच का होने के करण दाम्पत्य सुख को प्रभावित करेगा । किन्तु महिलाओं के प्रिय विशेष  रहेंगें ।
{२}-आयु एवं शत्रुओं  के प्रति  सजग भी रहना पड़ेगा ।
{3}-कर्मशाली पुरुष होने के कारण स्थान  से विशेष कर्म के पथ पर चलेंगें जो राजनीती के लिए उचित नहीं मन जाता है ।
{४}-राजघराने के होकर भी सादगी से जीना ही सुख और शांति करक हैं ।
 {५}-संगती {दोस्त- मित्र }विपरीत मिलेंगें,शत्रुओं - की चोट से बार -बार आघात पहुंचेगी ,कर्मक्षेत्र स्थिर नहीं रहेगा ।
{६}-वाक् पटुता में निपुण रहेंगें ,कूटनीति एवं राजनीती में कुछ नयापन लायेंगें ।।
   भवदीय ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ }
निःशुल्क ज्योतिष सेवा रात्रि  ८ से९ सभी मित्रों  को एकबार  अवश्य   मिलेगी ।
सूत्र -09897701636 ,09358885616 

भविष्य दर्शन ज्योतिष कार्यालय {दिल्ली }

भविष्य दर्शन ज्योतिष कार्यालय {दिल्ली }
    संसार के भौतिक सुख यन्त्र ,मंत्र एवं तंत्रों द्वारा प्राप्त कर सकते हैं ।
जन्मकुंडली ,वर्ष कुंडली ,वास्तु {निवास }के आधार पर भविष्य को सुखमय बना सकते हैं ।
यन्त्र ,मंत्र एवं तंत्रों के छोटे से छोटे निदान के द्वारा अपनी डगर को सरल एवं सुखमय बना सकते हैं ।
      निवेदक -पंडित विस्वनाथ झा शास्त्री {मेरठ }
नोट-प्रत्येक रविवार -३से 6pm तक सेवा उपलब्ध रहेगी ।
        संपर्क सूत्र -09897701636 ,09358885616

मंगलवार, 31 जनवरी 2012

""सुश्री मायावती जी का वर्चस्व बढेगा -२०१२ में भी ?"

""सुश्री मायावती जी का वर्चस्व बढेगा -२०१२ में भी ?"
बहुजन समाजवादी पार्टी -की सुप्रीमो -उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री "सुश्री मायावती जी "की राशि सिंह है औरपार्टी की प्रभाव राशि "वृष" कही गई है । संवत २०६८+६९ अर्थात २०११+२०१२ में इस पार्टी का वर्चस्व खूब बढेगा । राजनैतिक -सामाजिक उलझनें कम नहीं होंगी ,येन -केन प्रकारेण अपने पद पर बनी रहेंगीं । राजतन्त्र का कर्ता "सूर्य "मेषार्क{मेष का सूर्य }समय की कुंडली में केन्द्रगत अकेला बैठा है ।इससे यह तो स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कीगद्दी नहीं हिल सकती है ।किंचित उलट फेर जरूर हो सकता है । "मुख्यमंत्री -सुश्री मायावती जी "को निजी सूझबूझ का खुलकर उपयोग करना पड़ेगा ।आस्तीन में छुपे हुए विषधरों से सचेत रहें ,किन्तु पार्टी में कल्पना से पड़े उलट फेर भी होगा ।।
भवदीय -ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ }
निःशुल्क ज्योतिष सेवा सभी मित्रों को एकबार अवश्य मिलेगी -रात्रि ८ से९ में ।
 सूत्र -09897701636 ,09358885616 -।

सोमवार, 30 जनवरी 2012

ज्योतिष सेवा सदन: लता -पता -आदि दश दोष निवारण के बिना "विवाह -संस्का...

ज्योतिष सेवा सदन: लता -पता -आदि दश दोष निवारण के बिना "विवाह -संस्का...: लता -पता -आदि दश दोष निवारण के बिना "विवाह -संस्कार"अहित कारक हो जाता है ?" -"विवाह " में मुख्य रूप से लता ,पात ,युति ,जामित्र ,बाण ...

ज्योतिष सेवा सदन: लता -पता -आदि दश दोष निवारण के बिना "विवाह -संस्का...

ज्योतिष सेवा सदन: लता -पता -आदि दश दोष निवारण के बिना "विवाह -संस्का...: लता -पता -आदि दश दोष निवारण के बिना "विवाह -संस्कार"अहित कारक हो जाता है ?" -"विवाह " में मुख्य रूप से लता ,पात ,युति ,जामित्र ,बाण ...

लता -पता -आदि दश दोष निवारण के बिना "विवाह -संस्कार"अहित कारक हो जाता है ?"

लता -पता -आदि दश दोष निवारण के बिना "विवाह -संस्कार"अहित कारक  हो जाता है ?"   
-"विवाह " में मुख्य रूप से लता ,पात ,युति ,जामित्र ,बाण ,एकार्गल ,उपग्रह ,क्रांतिसाम्य  ,एवं दग्धा तिथि -इन दस दोषों का विचार किया जाता है ।इनमें से -पापग्रह कृत  युति ,वेध ,मृत्युबाण  एवं क्रांतिसाम्य {महापात दोष } अपरिहार्य - होने से नहीं माने गए हैं ।।
{१}-युतिदोष -चंद्रमा -वृष,मिथुन ,सिंह एवं कन्या राशि में हो तो युति दोष नहीं होता है । 
भाव -रोहिणी ,मृग०,मघा ,उ फा,हस्त ,एवं चित्रा नक्षत्र के विवाह मुहूर्तों में युतिदोष का परिहार होने से विवाह शुभ फल दायक रहता है ।।
{२}-वेधदोष -शुभ ग्रह बुध ,गुरु शुक्र का चरणगत  वेध ही त्याज्य माना गया है ।{सम्पूर्ण नक्षत्र नहीं }
    भाव -पापग्रह -सूर्य ,भौम ,शनि ,राहु ,तथा केतु से विध्ह नक्षत्रों का हम अपने पंचांगों के विवाह मुहूर्तों में सर्वथा त्याग  करते हैं ।
{३}-मृत्युबाण-सूर्य के १/१०/१९/२८-भोग्यांश से अग्रिम अंशों का समय  मृत्यु बाण से दूषित रहता है ,जिसका परिहार न होने से सर्वथा त्याज्य मानते हैं ।
{1}-क्रांतिसाम्य-स्थूल न लेकर गनितान्गत ही लिया जाता है ,जो कि महापात गणित प्रक्रिया द्वारा सिद्ध होता है । जो सभी पंचांगों में उल्लेखित रहता है ।
{2}-लतादोष-उज्जैन के समीप क्षेत्रों में यह दोष माना जाता है -{अन्य किसी भी क्षेत्रों में  मान्यता  नहीं है }     
    
{3} -पात दोष -कुरुक्षेत्र में मानते हैं ।
{4}-युति दोष -बंगाल में मानते हैं ।
{5}-जामित्र दोष -मथुरा में मानते हैं ।
{6}-एकार्गल दोष -भोपाल के समीप मानते हैं ।
{7}-उपग्रह दोष -कश्मीर के पश्चिम भाग में मानते हैं ।  
{८}-दग्धा तिथि दोष -भोपाल के समीप मानते हैं ।
{9}-सर्वश्च व्र्ज्यश्च भुजंग पातः-अर्थात -शूल योगान्ते-नक्षत्र भुजन्गपात से दूषित होने के कारण सभी जगह त्याग देते हैं ।
{10}-जामित्र दोष -चंद्रमा उच्च  का ,शुभ ग्रह कि राशि में ,मित्र वर्ग में हो तो -जामित्र दोष उत्तम रहता है ।
   विवाह संस्कार के लिए  इन दस दोषों का विचार अवश्य  ही करने चाहिए अन्यथा दाम्पत्य सुख में कमी रहती है । 
                                      भवदीय -ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "
निःशुल्क ज्योतिष सेवा एकबार अवश्य मिलेगी सभी मित्रों को -रात्रि ८ से९ -?
सूत्र -09897701636 ,09358885616,                                                                                                                                                                  



 

रविवार, 29 जनवरी 2012

ज्योतिष सेवा सदन: संवत २०६९ में "ग्रहण" भारत में प्रभावहीन होगा ?

ज्योतिष सेवा सदन: संवत २०६९ में "ग्रहण" भारत में प्रभावहीन होगा ?: संवत २०६९ में "ग्रहण" भारत में प्रभावहीन होगा ? २३मार्च २०१२ से १०अप्रैल २०१३तक -की समयावधि में समस्त भूमंडल पर दो -सूर्य ग्रहण एवं एक चं...

संवत २०६९ में "ग्रहण" भारत में प्रभावहीन होगा ?

संवत २०६९ में "ग्रहण" भारत में प्रभावहीन होगा ?
 २३मार्च २०१२ से १०अप्रैल २०१३तक -की समयावधि में समस्त भूमंडल पर दो -सूर्य ग्रहण एवं एक चंद्रग्रहण होगा ,किन्तु भारतीय  भूभाग पर किसी भी ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा । अर्थात इस वर्ष भारत में ग्रहण प्रभावहीन माना जायेगा  ।
  भारत से अन्य देशों में खग्रास "सूर्यग्रहण "
  २०-२१ मई २०१२ रविवार की रात्रि में खग्रास "सूर्यग्रहण "भारत के वाहर अन्य देशों में होगा । भारतीय समय के अनुसार -ग्रहण ३-४० से शुरू होगा जो सुबह ७-०६ पर समाप्त होगा । प्रभावित देश -कनाडा,चीन ,ग्रीनलैंड ,इंडोनेशिया ,जापान ,कजाकिस्तान ,उत्तरिकोरिया ,दक्षिनकोरिया ,मैक्सिको ,मंगोलिया ,नार्वे ,फिलिपिन्स ,रूस ,ताइवान  एवं उत्तरी अमेरिका आदि देशों में देखा जा सकेगा ।। 
  नोट -भारत में ग्रहण कहीं से भी दिखाई नहीं देगा ?"
भारत से अन्य देशों में अल्पग्रास "चंद्रग्रहण  "
 ४-जून-२०१२ सोमवार को दिन में अल्पग्रास चंद्रग्रहण  भारत के अन्य पूर्व देशों में होगा । भारतीय समयानुसार -ग्रहण  दिन में ३-बजकर २९ मिनट से शुरू होगा जो -सायं -५-३७पर समाप्त होगा । प्रभावित देश -म्यांमार  ,थाईलैंड ,जापान ,आस्ट्रेलिया ,चीन ,पुर्विरूस ,मलेसिया ,फिलिपिन्स ,इंडोनेशिया ,उत्तर  -दक्षिण  ,अमेरिका ,पेरू ,अर्जेंटीना  ,आदि देशों में देखा जा सकेगा ।
  नोट -भारत में ग्रहण कहीं से भी दिखाई नहीं देगा -किन्तु देश के पूर्वी  भाग -आसाम ,मिजोरम ,मेघालय ,अरिनाचल प्रदेश ,आदि में चंद्रमा विरल छाया में से होकर गुजरेगा -जिसे वास्तव में ग्रहण  नहीं माना जाता है । 
 भारत के बाहर देशों में खग्रास "सूर्यग्रहण "
दिनांक -13-१४ नवंबर २०१२ मंगलवार की रात्रि २ बजकर  ६मिनत से शुरू होगा जो बुधवार  की सुबह ५ बजकर १७मिनत पर समाप्त होगा ।इस ग्रहण को अमेरिकन समोआ ,अर्जेंटीना ,आस्ट्रेलिया ,चिली ,फिजी ,इंडोनेशिया  ,मैक्रिनेशिया ,न्यूजीलेंड  ,न्युगुनिया ,आदि देशों में देखा जा सकेगा ।
   नोट -भारत में ग्रहण कहीं से भी दिखाई नहीं देगा ।।
चंद्रमा विरल छाया से गुजरना-
२८-११-२०१२बुधवार को "चंद्रमा "विरल छाया से गुजरेगा । अतः मामूली सी कांति मलिन दृश्य  होगी । उप्छ्यी ग्रहण नहीं होता ,इसलिए मान्यता नगण्य होती है । ग्रहण पृथ्वी के जिस भाग पर हुआ करते हैं उनका शुभाशुभ फलित उन्हीं स्थानों पर घटित होते हैं ।।
  --यननक्षत्रगतो राहुर ग्रसते शशिभास्करो ।
      ताज्ज्तानाम भबेत पीड़ा ये नराः शांतिवर्जिताः ।।
    यस्य राजस्य नक्षत्रे  स्वर्भानु रूप्ज्य्ते ।
          राज्य भंग सुह्यान्नाशम मरणं चात्र निर्दिशेत ।।
भवदीय "ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ }
 ज्योतिष सेवा एकबार अवश्य मिलेगी सभी मित्रों को रात्रि ८ से९ -09897701636 ,09358885616