"सूर्य शुक्र समागम का अद्भुत दृश्य देखें अन्तरिक्ष में 6 जून2012 को ?"
6जून 2012 बुधवार को प्रातः वक्र गति से गमन करता हुआ शुक्र सूर्य बिम्ब के ऊपर से गुजरेगा । बिंदुमात्र शुक्र का अन्तरिक्ष में अद्भुत नजारा कुतूहल का विषय बनेगा । पूर्व इतिहास में --1631,1639,1761,1769,1874,1882, 2004 में शुक्र का अतिक्रमण हुआ था ।भविष्य में -2117,2125,2247,2255,2360,2368 में होगा ।
------ नोट बुध का शुक्रअतिक्रमण प्रति 100 वर्ष में 8/9 बार होता है। अपने इस सौर मंडल कक्षा क्रम में -बुध ,शुक्र पृथ्वी,मंगल ,गुरु,, शनि ,हर्शल ,नेपच्यून एवं प्लूटो हैं। सूर्य एवं पृथ्वी के मध्य भ्रमण करने वाले -बुध शुक्र अवर ग्रह कहे जाते हैं ।बाह्य भ्रमण वृत्त में गतिशील ग्रहओं को प्रवर ग्रह कहा जाता है । ग्रह के इर्द -गिर्द घूमने वाले ग्रह को उपग्रह कहते हैं ।। जैसे - चंद्रमा पृथ्वी का उपग्रह है । -जब -जब सूर्य -पृथ्वी के बीच से शुक्र या बुध गुजरते हैं,तब -तब शुक्र अतिक्रमण अथवा बुध अतिक्रमण को ही शुक्र सूर्य भेद युति या सूर्य भेदयुति कहा जाता है ।।
-----------इस वर्ष 6 जून सन 2012 बुधवार को प्रातः काल 3.40से 10.19 बजे के मध्य वक्र गति से चलता हुआ शुक्र सूर्य बिम्ब के ऊपर से होकर गुजरेगा -जिसे मापक यन्त्र द्वारा सभी देख सकते हैं ।।
----------अद्भुत दृश्य को कहाँ -कहाँ देखा जा सकता है ।----------
-----उत्तरी अमेरिका के उत्तर पश्चिम भाग , हवाई ,पश्चिम पेसिफिक ,उत्तरी एशिया ,, जापान ,कोरिया ,चीन का पूर्वी भाग , फिलिपिन्स ,पूर्वी आस्ट्रेलिया ,न्यूजीलेंड ,सिंगापूर ,मलेशिया ,थाईलेंड एवं म्यांमार में शुक्र के सम्पूर्ण निष्क्रमण को देखा जा सकेगा ।।
-------भारत में --बुधवार को सूर्य उदय होने से पूर्व -3.40बजे वक्र गति से चलता हुआ शुक्र सूर्य बिम्ब को पूर्व दिशा में स्पर्श करेगा ।उस समय भारत में रात्रि होगी । .दिन10 बजकर 19 मिनट पर शुक्र का सूर्य बिम्ब से बाह्य निर्गम होगा ,जिसे भारत के विभिन्न शहरों में देखा जा सकेगा ।
----कलकत्ता -प्रातः -4.53 पर । मुंबई -6.02 पर प्रातः । दिल्ली -5.28 पर प्रातः ।
--- ध्यान दें खुली आँखों से न देखें । दूरबीन की सहायता से ही देखें ।।
भवदीय -पंडित कन्हैयालाल झा शास्त्री {मेरठ उत्तर प्रदेश }
ज्योतिष सेवा सदन -निःशुल्क ज्योतिष सेवा -रात्रि 8 से 9 सभी मित्रों के लिए उपलब्ध रहती है ।
संपर्क सूत्र -0989 7701636 ,09358885616