---मास की शुरू कन्या राशि के कारण बाजार {मार्केट }का रुख तेज रहेगा ।-हीरो होंडा ,बजाज ,सुजुकी ,एल .एम .एल .कावासाकी .महिन्द्रा एन्ड महिंद्रा ,हुंडई आदि के शेयर्सों में अच्छी तेजी का योग बनेगा ।अधिकतर सेंसेक्स के सूचकांक को प्रभावित करने वाले शेयर्स सभी गिरे हुए भाव में आगे के लिए खरीद सकते हैं तथा लाभ की स्थिति में निकाल दें ।माह की -15 तारीख को सूर्य देव की धनु राशि की संक्रांति शनिवार को पड़ रही है --अतः मार्केट में सभी शेयर्स जैसे -रिलायंस ,आई .सी .आई .सी .आई ,विप्रो ,कोल्ड्रिंक बनाने वाले कम्पनियों के शेयर्स ,धारा ,नेरोलैक ,काफी ,चाय व् काफी बनाने वाली कम्पनियों के शेयर्स मशीनरी कम्प्यूटर्स आदि बनाने वाली कम्पनियों के शेयर्स ,इलेक्ट्रानिक कम्पनियों के शेयर्स ,नोकिया ,एल .जी .सैमसंग आदि के शेयर्स में काफी अच्छी मंदी देखने को मिलेगी ---निवेशक इस स्थिति का फायदा अवश्य उठायें --यह एक लाभकारी निवेश सिद्ध होगा ।---27/12/2012-को बुध के धनु राशि में प्रवेश होने से तेजी आएगी किन्तु बिकवाली का इतना दबाव पड़ेगा कि यह तेजी बाज़ार में अपनी स्थिति मजबूत नहीं बना पायेगी ।महीने के अंत में शेयर माकेट तेज होगा ।बैंकिंग ,इलेट्रोनिक ,एजुकेशन ,कंसत्रक्शन से जुडी कम्पनियों में निवेश करने से लाभ होगा ।।
---नोट ----दिसम्बर में निवेश के लिए उपयोगी मुख्य शेयर्स---नेस ,कॉफी ,टाटा टी ,इन्फोसिस ,नोकिया ,वीडियोकोन ,एम .टी .एन .एल ,विजिया बैंक ,एच पी ,लीनिवो ---।।
प्रेषकः -पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "{मेरठ -भारत }
---नोट ----दिसम्बर में निवेश के लिए उपयोगी मुख्य शेयर्स---नेस ,कॉफी ,टाटा टी ,इन्फोसिस ,नोकिया ,वीडियोकोन ,एम .टी .एन .एल ,विजिया बैंक ,एच पी ,लीनिवो ---।।
प्रेषकः -पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री "{मेरठ -भारत }