ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

निःशुल्क ज्योतिष सेवा ऑनलाइन रात्रि ८ से९ जीमेल पर [पर्तिदिन ]

सोमवार, 7 जनवरी 2013

अदभुत प्रेम और सच्ची निष्ठां की प्रतीक ={मिथुन राशि +2013-विशेष }

------वर्ष -2013 का विशेष समय अच्छा बीतेगा ।लाभ और खर्च का संतुलन बना रहेगा ।दोस्तों से इच्छित सहयोग मिलेगा ।तरक्की का अवसर आयेगा हाथ में ।आपकी पूर्व की मेहनत रंग लायेगी ।घर में कटुता न लायें प्रेम का अद्भुत परिचय दें ।प्रतियोगिता परिणाम हित में रहेगा ।रोजमर्रा के कोम में कोताही न बरतें ।अधिकारीयों से लाभ मिलेगा किन्तु सावधान भी रहें हानि भी हो सकती है ।क़ानूनी विवाद सुलझाने में हित होगा ।कुटुंब परिवार वालों से विवाद हो सकता है सचेत रहें ।कारोबार में सरकार से अपेक्षित मदद मिलेगी ।न चाहते हुए यात्रा करनी पड़ेगी ।पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष आय विशेष होगी ।आलस्य का परित्याग करें कर्म के प्रति सजग रहें ।समय की नजाकत को देखते हुए कार्य करें ।जोड़ -तोड़ से सफलता का सुयोग बनेगा ।स्वास्थ के प्रति विशेष सजग रहें ।नयेपन की अनुभूति साल भर होगी ।घर -गृहस्थ यात्रा वाहन संपत्ति का लाभ समयानुसार होगा ।अधूरा पड़ाकाम  पूरा होगा ।परिश्रम  के कारण भाग्यवान बनेंगें ।संतान से सुख एवं लाभ की उम्मीद होगी ।राजनितिक एवं परिवार -समाज में मान  सम्मान मिलेगा ।अचानक धन का लाभ होगा ।दाम्पत्य सुख मिलेगा ।गृहस्थी का उत्तरदायित्व बढेगा और चित भी बढ़ेगी ।देश -विदेशों से शुभ समाचार मिलेगा ।सुखोपभोग की वस्तु खरीदी जायेगी ।
   ------पन्ना नग स्वर्ण में कनिष्ठा अंगुली धारण करना चाहिए ।बुधवार को उधार लेन -देन न करें ।पक्षियों को दाना खिलाना +पानी पिलाना उचित रहेगा ।हरा रंग बुधवार को धारण करें ।।
    नव वर्ष मंगलमय हो !
प्रेषकः -पंडित कन्हैयालाल "झा शास्त्री {मेरठ -भारत }
          सहायता हेतु -सूत्र -09897701636+09358885616----!!  

कोई टिप्पणी नहीं: