ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

निःशुल्क ज्योतिष सेवा ऑनलाइन रात्रि ८ से९ जीमेल पर [पर्तिदिन ]

शुक्रवार, 6 जनवरी 2012

"अद्भुत साहस,तकनीक के धनि होते हैं "वृश्चिक -राशि" के लोग ?" {2012}

"अद्भुत साहस,तकनीक के धनि होते हैं "वृश्चिक -राशि" के लोग ?" {२०१२}
  वृश्चिक राशि -के जातक -स्वभाव से पराक्रमी होते हैं ,अद्भुत विपरीत अथवा  कठिन कार्जों को करने में अग्रणी होते हैं | लम्बा कद गठीला देह से युक्त होते हैं,लाल एवं गौर वर्ण के होते हैं , सैनिक क्षेत्र ,डॉक्टर बनना या  तकनीक के क्षेत्र के उस्ताद माने जाते हैं | बिना सोचे ही किसी भी कार्ज़ के लिए तत्पर होना-जन्मजात स्वभाव होता है,चाहे नुकशान ही क्यों न हो ?,स्वभाव से आक्रमी कितु आलस्य रहती होते हैं ||
     २०१२-वृश्चिक राशि =के ऊपर होने वाली घटना की बात करें तो -  मन कुछ चिंतित रहेगा ,दाम्पत्य सुख में कठिनाई महसूस करेंगें ,किन्तु भार्या {पत्नी }से लाभ होगा |रोग से घिर सकते हैं ,अथवा शारीरिक कष्ट झेलने पड़ सकते हैं | शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा ,संतान से सख मिलेगा ,नौकरी की प्राप्ति होगी ,संपत्ति स्वयं अर्जित करेंगें या भाग्य वस् प्राप्त होगी| अपने से बड़े अधिकारी या अभिभावकों से तानातनी होगी|आय का विशेष साधन बनेगा ,यात्रा होगी स्थान का परिवर्तन होगा ,नए भवन या विवादित संपत्ति का हल निकलेगा |संगती में कुछ नुकशान होगा किन्तु लाभ केभी योग हैं | साल के मध्य से उत्तम समय प्रारंभ होगा |माता -पिता से लाभ की उम्मीद होगी ,किन्तु स्वभाव से आप लेना नहीं चाहेंगें |भाय- बंधुओं से विवाद होगा परन्तु जीत आपकी ही होगी | देश - विदेश की यात्रा का लाभ मिलेगा , नए अवसर आपके परिवार को राहत देंगी |     
      आपका नव वर्ष मंगलमय हो ? 
{१}-दाम्पत्य सुख उत्तम हो {घर में क्लेश न करें }रोग से न घिरें -स्वस्थ के प्रति सजग रहें ? संगती से हानी  न हो सावधान रहें ?
    निदान =मछलियों को जिमायें {खिलाएं }उन्हें खाएं नहीं बुधवार को ?पेठा{सीता फल ,कद्दू } आप बुधवार को साबुत {सम्पूर्ण पेठा } शिव को अर्पण करें या किसी को दे दें {दान करें }शनिवार को दूध  कुत्ते  को पिलायें | पत्नी और आप गुरूवार को चने की दाल एवं गुड गाय को खिलाएं |  
           भवदीय -ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ }
  ज्योतिष सेवा सभी मित्रों को केवल  एकबार ही मिलेगी ? 
          सूत्र =09358885616,09897701636 
    

कोई टिप्पणी नहीं: