ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

निःशुल्क ज्योतिष सेवा ऑनलाइन रात्रि ८ से९ जीमेल पर [पर्तिदिन ]

बुधवार, 4 जनवरी 2012

विद्या ,वैभव से युक्त एवं शांति की पुजारी होती हैं "तुला -राशि"{२०१२}

विद्या ,वैभव से युक्त एवं शांति की पुजारी होती हैं "तुला -राशि"{२०१२}
  तुला राशि -के लोग रमणीय ,मधुरभाषी तथा मिलनसार होते हैं | मध्य कद रसयुक भोजन के आदि होते हैं | विवाद से दूर रहते हैं | प्रेम एवं सुविचार से जीते हैं | मित्र एवं शत्रु सभी बराबर ही दीखते हैं | उपकार ही जीवन का लक्ष्य होता है |
    तुला राशि {२०१२}-इस साल धन के क्षेत्र में संघर्ष करना परेगा | अगर धन आएगा तो कोई न कोई रास्ता निकलने का भी शुरू हो जायेगा| स्वास्थ के लिए सचेत रहना परेगा | पराक्रम एवं भाई बंधुओं से संघर्ष होगा |मन को शांति मिलेगी ,किन्तु दाम्पत्य सुख में बाधा संभव है | भाग्य प्रवल होगा,अर्थात रुका काम बनेगा |शिक्षा एवं संतान से लाभ की उम्मीद करें |संपत्ति,वाहन एवं माता से अचल सम्पत्ति के लाभ होंगें | कर्मक्षेत्र एवं पिता तथा माननीय व्यक्तियों से लाभ के योग बनेंगें | राजनीती या व्यापार से लाभ होंगें |  आय की राह सरल एवं आसानी से मिलेगी |यात्रा से थकान एवं मन उदास रहेगा |कुछ अनायास लाभ तो हानी के योग भी हैं | कुछ परिवर्तन होगा ,जो लाभदायक रहेगा |
       {१}-मन को शांति मिलेगी ,राजनीती या व्यापार के योग बनेंगें,माता से अचल संपत्ति का लाभ होगा ,नूतन कार्ज़ की शुरुआत होगी | भाग्य प्रवल होगा ,आय के साधन बनेंगें ,यात्रा से स्थान परिवर्तन से लाभ होंगें |
      {२}-भाई बंधुओं से हानी हो सकती है ,उम्मीद के अनुकूल कार्ज़ नहीं बनेंगें,स्वास्थ से हानी होगी ,दाम्पत्य सुख में कमी आएगी |
        कमियों को दूर करने के लिए -बुधवार को गाय की सेवा करें? शाकाहारी भोजन करें ?पक्षियों को दाना डालें ?गुरूवार को चनेकी डाल और गुड गाय को अर्पण करें ?शुक्रवार को सफेद वास्तु का दान करें ?
        रत्न केवल पन्ना एवं हीरा धारण करें ?
                       आपका नववर्ष मंगलमय हो ?
भवदीय 'ज्योतिष सेवा सदन"झा शास्त्री "मेरठ 
     ज्योतिष सेवा एकबार सभी मित्रों को अवश्य मिलेगी -रात्रि ८ से९ |
          सूत्र -०९८९७७०१६३६,09358885616

कोई टिप्पणी नहीं: