ज्योतिष सेवा सदन "झा शास्त्री "{मेरठ उत्तर प्रदेश }

निःशुल्क ज्योतिष सेवा ऑनलाइन रात्रि ८ से९ जीमेल पर [पर्तिदिन ]

शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

-"नई पहेली नई सोच ,मिलेगी सेवा ,रहें खामोश ?"

-----मित्रों की संख्या अत्यधिक होने के कारण हमने नई पहेली और नई सोच ,मिलेगी सेवा ,रहें खामोश "--नामक ज्योतिष सेवा -10/10/2012 से शुरू की है ---जो सभी मित्रों के लिए सुलभ और सरल होगी ।आपकी जेब पर विशेष भार भी नहीं पड़ेगा ,साथ ही सभी मित्रों को अपने -अपने अनुकूल ज्योतिष सेवा भी मिलेगी ।
----{1}-आजीवन सदस्यता शुल्क -500 {पांच सौ }जमा करने होंगे  ,जिसकी आजीवन सम्पूर्ण जानकारी ज्योतिष सेवा सदन के पास होगी ।।
------{2}-एक वर्ष में -5 बार ज्योतिष सेवा प्राप्त करने का शुल्क -200 दो सौ रूपये हैं ।।
    -----{3}---केवल एकबार सेवा प्राप्त करना चाहते हैं --केवल 100 सौ रूपये से प्राप्त कर सकते हैं ।
    -----{4}---अगर आप छात्र हैं ,नोकरी नहीं मिली है ,धन से विहीन हैं ,आपके पास खाता नहीं है बैंक में --तो -केवल -55 पचपन रूपये रिचार्ज -{9358885616--टाटा डोकोमो }से दो बार ज्योतिष सेवा प्राप्त कर सकते हैं {1}--100.200और -500 सौ रूपये -खाता संख्या -SB-20005973259-कन्हैयालाल शास्त्री मेरठ -के नाम जमा करें ?
          -----------ज्योतिष सेवा अपने -अपने राज्यों के दिनों के अनुसार नित्य प्राप्त करें ,यह सेवा आपको केवल फ़ोन {संपर्क सूत्र }से ही मिलेगी ।
     {1}--उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड+जम्मू काश्मीर - के लोग --शनिवार को ज्योतिष सेवा प्राप्त करें ।
      {2}-दिल्ली +हरियाणा +पंजाब -हिमाचल -के लोग -रविवार को ज्योतिष सेवा प्राप्त कर सकते हैं ।
       {3}-राजस्थान +मध्यप्रदेश के लोग -सोमवार को ज्योतिष सेवा प्राप्त कर सकते हैं ।
       {4}-बिहार +झारखण्ड +कलकत्ता तथा पूर्वी भारत -के लोग मंगलवार को ज्योतिष सेवा प्राप्त कर सकते हैं
      {5}-महाराष्ट +ओड़िसा + के लोग -बुधवार को ज्योतिष सेवा प्राप्त कर सकते हैं ।
        {6}-कर्नाटका +दक्षिण भारत के लोग -गुरुवार को ज्योतिष सेवा प्राप्त कर सकते हैं ।
       {7}-नेपाल +सम्पूर्ण विदेशों के मित्र -शुक्रवार को ज्योतिष सेवा प्राप्त कर सकते हैं ।
-----नोट --समय -प्रातः -8 से 9---एवं रात्रि -7.30से 9.30तक रहेगा ।।
     ज्योतिष सेवा हेतु --सूत्र --09897701636----09358885616

कोई टिप्पणी नहीं: